समस्तीपुर सदर SDO की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन सदर अनुमंडल प्रकोष्ट में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की एवं सुधार लाने का आग्रह पदाधिकारी से किया। इस बैठक में मुख्य रूप से यह भी जानकारी दी गई की डाॅ. भीमराव अम्बेदकर जयंती के तहत एससी/एसटी टोलों में शिविर लगाया जा रहा है।
इस शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान किया जा रहा है। वहीं खाद्य आपूर्ति से संबंधित समस्याओें पर चर्चा की गयी। इस दौरान एसडीओ द्वारा निर्देश दिया गया की कोई भी लाभुक सरकारी लाभों से वंचित ना रहे, हर जरूरत मंद उपभोक्ताओं को ससमय इसका लाभ मिलता रहे। बैठक में अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिषद एवं क्षेत्रांतर्गत जनप्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे।