समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मंडल कारा के विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन बंदी की रविवार की रात तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद कारा प्रशासन के द्वारा सोमवार की सुबह विचाराधीन बंदी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंदी की पहचान वैशाली जिले के गरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी मो. असलम रिजवी के पुत्र मो. अबरार वारसी (26) के रूप में की गई है। वह रोसड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ले में 7 सितंबर 2023 को हुए नगर परिषद के डिप्टी-चैयरमैन पति अरूण महतो की हत्याकांड मामले में जेल में बंद था।

IMG 20250428 WA0188

इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। विचाराधीन बंदी का इलाज कराने सदर पहुंचे जेल पुलिसकर्मी सुशील कुमार ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास कैदी की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150