दिनदहाड़े पत्रकार के भाई के साथ नेशनल हाईवे पर लूटपाट मामले में जांच के लिए पहुंचे SP
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 सातनपुर बहिरा चौर में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे दलसिंहसराय से दैनिक अखबार संवाददाता पत्रकार अंगद सिंह के बड़े भाई व नगर पंचायत मुसरीघरारी के कर्मी रमेश सिंह से हथियारबंद बेखौफ बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में जांच के लिये घटनास्थल पर एसपी अशोक मिश्रा खुद पहुंचे। उन्होंने उजियारपुर थानाध्यक्ष को जांच से संबंधित कई निर्देश दिये।
बता दें कि बदमाशों ने पीड़ित रमेश सिंह के गले से सोने की चेन, अंगूठी व सोने का ही हनुमान जी का लाॅकेट छीन कर दलसिंहसराय की ओर भाग गये। जबकी मोबाईल नहीं छीना। बदमाशों की संख्या दो बताई गई है। जो ओवरटेक कर नेशनल हाईवे पर पीड़ित को रोका फिर हथियार दिखा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।