सड़क हादसे के बाद पुलिस से दुर्व्यहार मामले को लेकर 13 नामजद एवं 150 अज्ञात पर FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाने के मधैपुर में सोमवार को घटित सड़क हादसे के बाद पुलिस से कथित अभद्रता मामले में दलसिंहसराय थाने में 13 नामजद एवं 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की डायल 112 के एक एसआई ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे आरोपितों पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने, पुलिस वाहन का शीशा तोड़ने एवं सरकारी कार्य मे बाधा का आरोप लगाया गया है।
इस सम्बंध में पुलिस इंस्पेक्टर मो. इरशाद आलम ने बताया कि इस मामले में मधैपुर के दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। दोनो से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों ने सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के साथ ही दुर्व्यवहार किया था। हालांकि सड़क हादसे की प्राथमिकी संवाद प्रेषण तक दर्ज नहीं की जा सकी थी। पुलिस आवेदन मिलने की प्रतीक्षा कर रही थी। मालूम हो कि ट्रक एवं ऑटो में हुई टक्कर में दो शिक्षकों की मौत हो गई थी तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बताते हैं घटनास्थल पर पुलिस के विलंब से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने आक्रोश जताया था।
हादसे का CCTV फुटेज :