AISA बीआरबी काॅलेज इकाई का 8वां सम्मेलन आयोजित, 21 सदस्यीय कमेटी का गठन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- आइसा बीआरबी काॅलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 8वां इकाई सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडलम विशाल कुमार, नवीन कुमार व सोनु कुमार ने संयुक्त रूप से की। इसका पर्यवेक्षण आइसा जिला सह सचिव दरखशां जवीं ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि के साथ की गयी।
बीआरबी कॉलेज इकाई का 8वां सम्मेलन से विवेक कुमार, मो. अब्दुल रजक, सौरव शतनम, पुष्पांजलि कुमारी, शिवानी कुमारी, रवि राज, यश कुमार, रौशन कुमार, मो. महफूज, दिनेश कुमार, रिशु कुमार, अमन पटेल, कंचन कुमारी, राहुल कुमार, मो. अफरोज समेत 21 सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष अनमोल व सचिव विशाल कुमार उपाध्यक्ष नवीन कुमार, सोनू कुमार सह सचिव आयुष कुमार झा, सफ़क प्रवीण चुनी गई।
वहीं बतौर मुख्य वक्ता आइसा जिला सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कार्पोरेट व चंद्र पूंजी पतियों को नई शिक्षा नीति के बहाने मुनाफा पहुंचाने वाली यह सरकार देश के गरीब छात्रों पर 4 वर्षीय स्नातक कोर्स जबरन थोप दी है। बेतहाशा बेरोजगारी का दंश झेल रहे देश के युवा पीढ़ी को अब शिक्षा से भी वंचित कर दिए जाने की साजिश चल रहा है। बिहार प्रदेश में प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय तक की स्थिति मूल – चूल परिवर्तन की जरूरत है।
छात्रों की संख्या के अनुपात में स्कूल तथा महाविद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी है। विश्वविद्यालय सत्र के लेट – लतीफी कैंपस में शैक्षणिक अराजकता, सरकारी राशि का बंदरबांट व भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शैक्षणिक गतिविधि में नवाचार आदि जिससे शिक्षा का प्राण बसता है, उसे ठंडे बस्ते में डाल कर विकाश कार्य पर जो दे कर कॉलेज के कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है। कैंपसों में अकादमिक गतिविधि पूर्णरूपेण शिथिल है। छात्रों को नियमित वर्ग संचालन और परीक्षा से पूर्व सिलेब्स तक समाप्त नहीं हो पाता है।
आगे कह कि ऐसी परिस्थिति में छात्र संगठन आइसा की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें छात्र नौजवानों को उनके बुनियादी सवालों को लेकर गोलबंद कर महावियालय विश्विद्यालय प्रशासन व सरकार को घेरना होगा। छात्रों को कैंपस में होने वाली परेशानी के समाधान हेतु सभी कैंपसो में हमारी उपस्थिति अनिवार्य होने के साथ ही ऐसे संगठन जिनका छात्रों के सवाल से कोई लेना – देना नहीं है पर वे अपने को छात्र हितेषी कह कर उन्मादी माहौल तैयार करने की कोशिश करते हैं, उनसे भी छात्रों को सचेत रहने की जरूरत है।
वहीं सम्मेलन में आइसा जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, नीति राणा, दीपक यदुवंशी, अनिल कुमार, उदय कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, फूलबाबू कुमार, गौतम कुमार, रीमा कुमारी, ऋतु कुमारी, सीमा कुमारी, रूबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुरुचि कुमारी, कंचन कुमारी, ऋचा कुमारी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, शबाना खातून, किरण कुमारी, नूरजहां इत्यादि उपस्थित थे।