“आपसी भाईचारा का प्रतीक है होली”, ढ़रहा में होली मिलन सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- प्रखंड के ढ़रहा में होली मिलन सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। भाजपा नेता वैभव रंजन के संयोजन में आयोजित होली मिलन सह सांस्कृतिक संध्या में जुटे एनडीए कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए और एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा का प्रतीक है। इस पर्व में सभी क्लेश मिटाकर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं।
इस अवसर मिथिला की चर्चित गायिका रानी झा की प्रस्तुति पर श्रोता सराबोर होते रहे। गीत व संगीत की ऐसी सरिता बही कि देर शाम तक लोग थिरकते व झूमते रहे। रानी झा की प्रस्तुति रंग बरसे भींगे चुनरवाली पर श्रोता झुमते व थिरकते रहे । वहीं गायक लालबाबू दिलवाले के होली जोगीरा की प्रस्तुति पर लोग झुमने को मजबूर रहे। गजल गायक आदित्य चौधरी की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्यामबाबू सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुखिया बैद्यनाथ शर्मा, पंसस नरनाथ राय, दिनेश झा, अखिलेश कुमार सिंह, विकास कुंवर, डॉ. विमलेश चौधरी, विनय राय, संतोष राय, कलानाथ राय, विपिन राय, मोहन पटवा, अमित शांडिल्य, प्रभात, राहुल राय, गौतम राय, शशांक, राकेश, मुकुंद, सोनू, अभिषेक टंकु, सोनू, प्रिंस समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।