समस्तीपुर में क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- वारिसनगर प्रखंड के सारी स्थित हिमगिरी विवाह भवन के प्रांगण में क्षत्रिय करणी सेना परिवार की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करणी सेना के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल ने किया। वहीं समारोह का संचालन ठाकुर संग्राम सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मुंह मीठा करा कर होली की बधाइयां दिए। मौके पर अर्जुन सिंह, नविन सिंह, आशुतोष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नन्द किशोर सिंह, शैलेश सिंह, दिपक सिंह, प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अभास सिंह, सतीश सिंह, हेमन्त सिंह, पिन्टू सिंह, निलेश सिंह, चंदन सिंह अनुरुद्ध सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।