दलसिंहसराय में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया ह’त्या का आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमरांव गांव में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। विवाहिता की पहचान गांव के गोपाल कुमार दास की पत्नी संगीता कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। विवाहिता के ससुर का कहना है कि उसकी बहू ने आत्महत्या की है, जबकि विवाहिता के भाई का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है, ताकि यह मामला आत्महत्या का लगे।
इधर घटना के संबंध में विवाहिता के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को उन्होंने अपनी बहन की शादी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कामरांव गांव के गोपाल कुमार के साथ की थी। शादी के बाद दो-तीन महीने तक सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल वाले दहेज में और राशि की मांग करने लगे, जबकि उनके पास उतनी हैसियत नहीं थी कि उन्हें और राशि दे सके। इसके बाद उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किए जाने लगा।
इसी दौरान उनके बहनोई गोपाल कमाने के लिए हैदराबाद चले गए। उनकी बहन अपने ससुर के साथ अकेले ही गांव में रहती थी। बुधवार शाम इन लोगों को सूचना मिली कि संगीता की मौत हो गई है, जब गांव के उन लोगों के साथ यह कामरांव पहुंचे तो देखा कि संगीता का कमरा बाहर से बंद है और अंदर यह पंखे से लटक रही है। उन्होंने शक व्यक्त किया है कि उसकी हत्या किए जाने के बाद शव को पंखे से लटकाया गया है।
इस संबंध में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है।