समस्तीपुर कर्पूरी बस पड़ाव के नये टेंडर का काम पूरा, 70 लाख 55 हजार रुपये में श्यामला देवी को मिला एक साल का टेंडर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कर्पूरी बस पड़ाव और कीलखाना की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में आयोजित डाक प्रक्रिया में कर्पूरी बस पड़ाव का ठेका श्यामला देवी को दिया गया। जितवारपुर की रहने वाली श्यामला देवी ने 70.55 लाख रुपये में बस पड़ाव का टेंडर हासिल किया। यह राशि सुरक्षित जमा राशि 69.26 लाख रुपये से अधिक है।
इस टेंडर के लिए कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए थे। श्यामला देवी के अलावा आनंद कुमार और खुशबू देवी ने भी बोली लगाई थी। यह बंदोबस्ती 1 मार्च 2025 से 31 मार्च 2026 तक मान्य होगी। पिछले वर्ष 2024-25 में अगस्त माह में छह महीने के लिए 40.40 लाख रुपये का री-टेंडर निकाला गया था।
इसी प्रक्रिया में कीलखाना का ठेका शिव प्रकाश सुमन को 28,224 रुपये में दिया गया। कीलखाना के लिए दो आवेदन मिले थे। एक अभ्यर्थी के दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण केवल एक ही बोली स्वीकृत की गई। टेंडर मिलने के बाद श्यामला देवी के सहयोगी जिला मोटर व्यवसायी संघ कार्यालय पहुंचे। वहां संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और महासचिव संजीव कुमार सुमन समेत वाहन मालिकों ने उनका स्वागत किया। मौके पर लाल बाबू राय, विशाल गौरव, मुलायम सिंह यादव, सुमित यादव, संजय यादव, दिनकर यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वीडियो :