समस्तीपुर: चार बच्चों की मां ने गांव के ही युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म की नियत से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस बावत उसने थाने मे आवेदन देकर गांव के ही मो. अजमत को आरोपित किया है। महिला द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गांव के एक किसान के खेत में तीन वर्ष पहले काम करने गई थी। जहां उससे आरोपी ने मोबाइल नंबर लेकर बार-बार कॉल कर अश्लील बातें किया करता था।
जब मना किया गया कि ऐसा नहीं करो तो वह भद्दी हरकत करने पर उतर आया। तब उसने सारी बात अपने पति को बताया। महिला का पति बाहर रहकर काम करता है। घर पहुंच कर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। महिला चार बच्चों की माँ बतायी गयी है। इधर मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जाँच मे जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतिक हो रहा है।