समस्तीपुर में विभाग ने 17 सामान्य व विशेषज्ञ डॉक्टर तथा 3 अन्य डॉक्टरों का किया पदस्थापन, योगदान का निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग-अलग अधिसूचना जारी कर जिले 20 डॉक्टरों की पदस्थापना की है। विभागीय अधिसूचना संख्या-1545 (2), अन्य विभागीय अधिसूचना व आदेश पत्र के आलोक में उच्चत्तर अध्ययन, एसआर, जेआर, ट्यूटर आदि टेन्योर अवधि की समाप्ति के उपारान्त विभाग में योगदान समर्पित कर पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 17 सामान्य व विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को अगले आदेश तक पदस्थापित किया है।
वहीं, अधिसूचना संख्या 597(2) बिहार दन्त चिकित्सक सेवा, बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा एवं आयुष प्रक्षेत्र के तीन चिकित्सकों व शिक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अगले आदेश तक पदस्थापित किया है। सभी को तुरंत योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना गौतम को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, डॉ. राकेश रोशन चौधरी को सदर अस्पताल, डॉ. आलोक हिमांशु को एसआरजेएमसीएच, डॉ. अंशुमन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति सीएचसी हसनपुर, डॉ. रंजन कुमारी (स्त्री रोग) अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजीत कुमार एसआरजेएमसीएच मूर्छक के रिक्त पद पर, डॉ. जावेद आलम पीएचसी खानपुर,
डॉ. अमित कुमार अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय, डॉ. आदित्य कुमार केजरीवाल सीएचसी सिंघिया, डॉ. संतोष कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, डॉ दीपक कुमार निराला सीएचसी हसनपुर, डॉ गीतांजलि सीएचसी उजियारपुर, डॉ. आनंद राज पीएचसी रोसड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु भारती सीएचसी सिंघिया भेजा गया है।