समस्तीपुर SP ने कहा- “जो बेहतर करेंगे उनको करेंगे पुरस्कृत, नगर थानाध्यक्ष को किया जाएगा पुरस्कृत”
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बीते वर्ष 2024 में 23 नंबर की शाम नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन, लूटकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी और आभूषण बरामद करने को लेकर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय में अनुशंसा की गई है।
एसपी ने बताया कि जो भी पुलिस कर्मी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनको प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य थानाध्यक्षों से भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर निर्देश दिए है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज करने में देरी, दुर्व्यवहार व अनुसंधान ठीक से नहीं करने पर संबंधित थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक फ्रेंडली को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है।