समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: CCTV से नजर, एआई से पहचान और ऑटोमेटिक चालान; समस्तीपुर समेत इन 26 जिलों में अब पटना वाला सिस्टम

पटना की तर्ज पर अब समस्तीपुर समेत राज्य के 26 जिलों में सीसीटीवी कैमरे से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से जिलों में हेलमेट नहीं पहनने वालों एवं अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान होगी और ऑटोमेटिक चालान करेगा। मार्च तक यह व्यवस्था लागू होगी और एक अप्रैल, 2025 से ऑटोमेटिक चालान कटने लगेंगे।

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इस व्यवस्था से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति लोग अधिक जागरूक होंगे। वहीं, विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार स्मार्ट सिटी वाले जिलों में पूर्व से यह व्यवस्था लागू है।

IMG 20241130 WA0079

गौरतलब है कि बिहार में 2023 में हेलमेट नहीं लगाने से सड़क दुर्घटना में 1389 लोगों की मौत और 905 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 पीछे सवार थे, जो हेलमेट नहीं पहने थे।

IMG 20241228 WA0057IMG 20230604 105636 460

यहां होगी नई व्यवस्था

मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालंगज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया, किशनगंज और मोतिहारी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

नौ जिलों में लगेंगे कैमरे

नौ अन्य जिलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे वाहन की नंबर प्लट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे। यातायात नियम के उल्लंघन की स्थिति में सिस्टम खुद ही चालान तैयार कर संबंधित पते पर भजेगा।

IMG 20240904 WA0139FB IMG 1734934920456IMG 20241218 WA0041IMG 20230818 WA0018 02