गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सारण जिले की साइबर थाना ने एक युवती का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में समस्तीपुर जिले से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरौर निवासी रामाधार राय के पुत्र संजीव कुमार राय के रूप में की गई है।
बता दें कि सारण थाने में पीड़ित युवती के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया गया था की उसके नाम का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस संदर्भ में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इसके बाद तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर समस्तीपुर से आरोपी युवक की गिरफ्तारी हुई।