हसनपुर में पंखे से लटके युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव से आगे नकुनी रहठी बाहा के निकट बने डेरा में एक 25 वर्षीय युवक की फांसी लगाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। युवक का शव शुक्रवार को डेरा में ही रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। शव को देखने से ऐसा स्पष्ट हो रहा है कि गले में रस्सी के कस कर उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है। मृतक के शव में गर्दन पर घिसा हुआ निशान पाया गया है। मृतक की पहचान आतापुर गांव वार्ड संख्या 12 निवासी स्व. शिवशंकर प्रसाद सिंह के पुत्र धनंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है।
इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष निशा भारती पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बाद में रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। निकटवर्ती रोसड़ा व सिंघिया थाना की पुलिस भी पहुंची।
घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने लिए सैंपल, जल्द ही उद्भेदन का हो रहा है दावा :
रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी की पहल पर फोरेंसिक जांच टीम भी दोपहर में घटना स्थल पर पहुंची। डॉ. संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर से आवश्यक सैंपल इकट्ठा कर अपने साथ लेते गए।
बाइट :
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। आपसी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं परिजन। पुलिस छानबीन में जुटी है।
– निशा भारती, थानाध्यक्ष, हसनपुर