समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से अवैध खनन करने के मामले में दो हाइवा और JCB को किया गया जब्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत पोखरैड़ा वार्ड संख्या-1 के पास बूढी गंडक नदी में अवैध बालू खनन के विरुद्ध कारवाई करते हुए पुलिस ने छह चक्का का दो हाईवा, एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पोखरैरा में बालू लदे एक उजला वाहन से ठोकर लगने से निशांत कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया था।
जिससे आक्रोशित ग्रामिणों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दिया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया। इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो :

