टल गया बड़ा रेल हादसा; समस्तीपुर आ रही मालगाड़ी मुजफ्फरपुर स्टेशन पर दो भागों में बंटी, आगे बढ़ते ही हुई तेज आवाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुजफ्फरपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल समस्तीपुर के नरहन जा रही मालगाड़ी का कपलिंग शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के लाइन नंबर दो पर खुल गया। इससे मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। यह देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, सीडीओ राजीव कुमार और कैरेज विभाग के कर्मी पहुंचे। कपलिंग खुले होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। करीब 10 मिनट में कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी रवाना कर दिया गया। उससे पहले रेलवे के अधिकारियों और कर्मी काफी सीरियस और व्यस्त दिखे।
इससे पूर्व रेलकर्मियों को कपलिंग टूटने की सूचना मिली थी। हालांकि, कपलिंग टूटा नहीं था, उसका हुक निकल गया था। मालगाड़ी पर सीमेंट लदा था। गोरखपुर से आ रही मालगाड़ी समस्तीपुर के नरहन जा रही थी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिग्नल क्लीयरेंस के लिए लाइन नंबर दो पर रुकी थी। सिग्नल मिलने पर पायलट ने गाड़ी को जैसे ही आगे की ओर बढ़ाया कि यह हादसा पेश आया।

गाड़ी आगे बढ़ाते हुई जोरदार आवाज
घटना को लेकर बताया गया कि सिग्नल मिलने पर जैसे ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को नारायणपुर अनंत की ओर बढ़ाया, जोरदार आवाज हुई। मालगाड़ी दो मीटर तक बढ़कर रुक गयी। क्योंकि ट्रेन के दो भागों में बंट जाने से ऑटोमेटिक वैक्यूम हो गया। लोको पायलट ने इसकी जानकारी गुड्स मैनेजर को दी, फिर कंट्रोल को सूचना दी गई। इधर, जोरदार आवाज सुन स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आवाज सुनकर प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी भी सोच में पड़ गए और जल्दीबाजी में मौके पर पहुंचे। सीडीओ और कैरेज विभाग को जानकारी दी।

इधर इस मामले में ऑपरेटिंग विभाग के पदाधिकारी ने कपलिंग खुलने की जानकारी दी है। पदाधिकारियों ने कपलिंग टूटने की बात को गलत ठहराया। जानकारी हो कि अगर यह परिचालन के दौरान होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा टल जाने पर सबने राहत की सांस ली।






