समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

हिन्दू -मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक है बाबा चिरागा शाह का मजार : मंत्री

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ मौलवी चक स्थित हजरत बाबा चिरागा शाह रहमतुल्ला के मजार शरीफ पर बुधवार को आयोजित सालाना उर्स में चादर पोशी करते हुए बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा चिरागां शाह का मजार हिन्दू -मुस्लिम सौहार्द व एकता का प्रतीक है। यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां आकर मन्नते मांगता है उसे बाबा जरूर पूर्ण करते है।

यहां प्रत्येक वर्ष सालाना उर्स के अवसर पर हजारों की तादाद में इलाके के अकीदतमंदों की भीड़ मजार पर माथा टेकने, चादरपोशी करने व मन्नतें मांगने के लिए उमड़ पड़ती है। समस्तीपुर जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा बेगूसराय, वैशाली, खगड़िया, सहरसा, मधुबनी व सीमावर्ती दरभंगा से हजारों धर्मावलंबी यहां जियारत करने के लिए पहुंच रहे है।

Repblic day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

बताया जाता है कि हजरत बाबा चिरागा शाह रहमतुल्ला अल्लहे अजमेरशरीफ के हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के खास थे। तकरीबन चार -पांच सौ साल पहले मजहबी प्रचार प्रसार करने के सिलसिले में बाबा का आगमन हुआ था। हजरत बाबा चिरागा शाह रहमतुल्ला अल्लहे अपनी इल्म शफ्ली के दौरान मर कर भी फिर से जिंदा हो गये थे। सदियों से यहां हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी पूरी निष्ठा और सद्भाव के साथ एक साथ चादरपोशी, जियारत व नेमत करते है ताकि समाज व परिवार की तरक्की कायम रहे।

IMG 20230728 WA0094 01

चरागां नौजवान कमेटी के व्यवस्थापक मो. हैदर अली , मुख्तार अंसारी, मो . मुश्ताक, मौलाना सिराज उद्दीन रिजवी जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उर्स मेला सह कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है। जिसमें मुल्क व बेरूनीमुल्क से माहिरे वेद -पुराण तकरीर के लिए दूर दूर से खतीब तशरीफ लेते है। कार्यक्रम का संचालन मौलाना सिराज उद्दीन रिजवी ने किया।

चादर पोशी में जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, मो. हैदर अली, मो. मुख्तार असरफ, मो. जाहिद, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, पीएस लाला, मो. हारून अली, मो.कलीम अशरफ, मो. मोईन, मो.अनवर, रामबिहारी सिंह पप्पू, शिवदानी सिंह झप्पू , हरेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह मुन्ना आदि शामिल रहे।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230701 WA0080

IMG 20240115 WA0021 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150