समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

‘तनिष्क’ समस्तीपुर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, राधा-कृष्ण बने छोटे-छोटे बच्चे

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े  

समस्तीपुर :- तनिष्क समस्तीपुर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्टोर मैनेजर अनिरुद्ध कुमार और राधा-कृष्ण बने छोटे बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्टोर मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने बाल अवस्था में असुरों का नाश कर समाज को अराजकता के कठिनाइयों से बचाने का कार्य किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज एवं देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

IMG 20230907 WA0010 01

उन्होंने कृष्ण अर्जुन संवाद के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए भैया बहनों को समाज के प्रति उत्तरदायी होने की प्रेरक कथा सुनाई। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि भगवान कृष्ण देश एवं समाज की सुरक्षा एवं दैत्य शक्ति के विनाश के लिए अवतरित हुए थेे। कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए महान आदर्श है। बच्चों ने नृत्य कर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर तनिष्क शोरूम पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली साथ ही बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्यमय कर दिया।

IMG 20230416 WA0006 01

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150