समस्तीपुर में जन्माष्टमी के उल्लास में डूबे शहर से गांव तक के लोग, जितवारपुर में पूर्णिमा तक रहेगा मेला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में बुधवार को शहर से लेकर गांव तक के लोग जन्माष्टमी के उल्लास में डूबे रहे। घर घर श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना से लेकर झूला बनाने तक में लोग दिनभर जुटे रहे। रात में सभी ने विधि विधान से श्रीकृष्ण की पूजा करने के साथ अपने व परिवार के लिए मंगल कामना की। इससे पहले दिन में भी पूजा के सामान के अलावा प्रसाद के लिए फल और झूले व श्रीकृष्ण की प्रतिमा की खरीदारी में लोग जुटे रहे।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जितवारपुर चांदनी चौक से मंदिर का नजारा, समस्तीपुर काॅलेज मैदान में लगा भव्य मेला…#Samastipur#HappyKrishnaJanmashtami pic.twitter.com/VmYYpcTmzW
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 6, 2023
देर शाम के बाद मंदिरों, घरों और पूजा पंडालों में नंद के लाल की मनमोहक झांकी सजी जिसे देखने के लिए लोगों की भीउ़ जुटने लगी। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों व ठाकुरबाड़ी की विशेष रूप से सजावट भी की गयी थी। सुबह से ही मंदिरों मेंं भजनों पर आधारित गीत बजने शुरू हो गये थे। शहर में शाम होने के बाद मंदिरों व पूजा पंडालों में सजाई गई श्रीकृष्ण की झांकी देखने के लिए लोगों की दर्शकों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हुआ।
शहर में थानेश्वर मंदिर के अलावा भोला टॉकिज चौक, कुम्हार टोल, चांदनी चौक, कन्हैया चौक, बहादुरपुर आदि जगहों पर जन्माष्टमी की पूजा की विशेष तैयारी की गयी थी। वहीं जितवारपुर मैदान में मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला पूर्णिमा तक रहेगा। इसको लेकर पूजा समिति सचिव चंदन यादव ने बताया कि मेले में झूला, मौत का कुंआ, डिस्को चेयर, खिलौने व मिठाईयों आदि की दर्जनों दुकानें लगाई गई हैं। उधर, ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर मेला लगाया गया है।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव, जय श्री श्याम, जय श्री खाटू श्याम…
📍खाटू श्याम मंदिर, गोला रोड, समस्तीपुर#Samastipur #KhatuShyam #KhatuShyamMandir #GolaRoad #Janmashtami#janmstmi2023 #janmashtamispecial #trendingreels #trendingsongs #trend pic.twitter.com/sJc1iPB1hF
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 6, 2023