अनुमंडलीय खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से रंगदारी की मांग, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अनुमंडलीय खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री धीरेंद्र कार्की को जान से मार देने की धमकी मिली है। गुरुवार को वह विभागीय कार्य से समस्तीपुर आ रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया और उनसे रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने की स्थिति में उनके साथ लूटपाट को भी अंजाम दिया गया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को लेकर धीरेंद्र कार्की ने वैनी ओपी में आवेदन दिया है।
घटना के संबंध में धीरेंद्र कार्की ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रशासन के सहयोग से खादी ग्राम उद्योग की वर्षों से अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया था। जिसके बाद से ही कुछ लोग उनके जान के दुश्मन बन बैठे है और उन्हे तरह -तरह से धमकी देते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब वह समस्तीपुर आ रहे थे तो जमुआरी पुल के पास पूर्व से घात लगाए चार से पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया व रंगदारी की मांग करने लगे। सभी सात लाख रुपए रंगदारी महीने देने की बात कर रहे थे। जब उन्होंने रंगदारी देने से मना कर दिया तो उक्त लोगो ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बाद में देर शाम उन्होंने थाने में आवेदन दिया है।
अनुमंडलीय खादी ग्राम उद्योग पूसा के मंत्री से रंगदारी की मांग, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी#Samastipur #Pusa @DM_Samastipur @Samastipur_Pol pic.twitter.com/Q6ZZOdkBcI
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 25, 2023