‘लालू यादव को फंसाने वाले कोई और नहीं नीतीश कुमार हैं’.. सीएम के बेचारा वाला बयान पर सम्राट चौधरी
चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेचारा लालू यादव को केंद्र सरकार परेशान कर रही है. इसी बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शायद नीतीश कुमार भूल गए कि लालू यादव को फंसाने वाले वे खुद हैं. उन्होंने ही सीबीआई जांच की मांग की थी.
लालू यादव को नीतीश ने फंसायाः
सम्राट ने कहा कि अगर ईडी और सीबीआई किसी भी मामला में हस्तक्षेप कर रही है तो वह जनता दल यूनाइटेड पार्टी का ही देन है. उन्हीं के नेता ने ईडी और सीबीआई के यहां भी आवेदन दिए थे. आजकल सभी एक साथ हैं तो केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. सम्राट ने कहा कि उनलोगों को बोलने दीजिए. जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने लालू यादव को इन सब मामलों में फंसने का काम किया है.
17 अक्टूबर को सुनवाईः
बता दें कि चारा घोटाला मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव का जमानत रद्द करने के लिए अर्जी दाखिल की थी. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई. अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन CBI ने एक बार फिर इस मामले में हस्तक्षेप कर सुनवाई करा रही है.
जातीय गणना का समर्थनः
जातीय गणना मामले में कहा कि बीजेपी इसका समर्थन कर रही है. जब हम लोग उनके साथ थे, उस समय जाति जनगणना की बात हुई थी. हम लोगों ने पूरी समर्थन की बात कहे थे. आज बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, अपराध बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इन सब मुद्दों से लोगों को भड़काने के लिए जातीय गणना पर नीतीश कुमार जी कुछ से कुछ बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना बिहार में हो उसका पूरा समर्थन करती रही है.