समस्तीपुर में अब नर्तकी के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, SP ने कहा- जल्द होगा गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले में हथियार के साथ रिल्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना शौक बन गया है। इस तरह के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। हालांकि पुलिस हर वायरल वीडियो में कारवाई कर रही है लेकिन हर दो दिनों पर हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अलग-अलग थाना क्षेत्र से वीडियो वायरल हो रहा है।
नया मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र से आया है। जहां एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर स्टेज पर नर्तकी के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए फायरिंग कर रहा है। फायरिंग कर रहा युवक विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या-18 निवासी सेवक पासवान का पुत्र धर्मेंद्र पासवान बताया जा रहा है। अगर गलती से भी गोली किसी को लग जाती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
समस्तीपुर में अब नर्तकी के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, SP ने कहा- जल्द होगा गिरफ्तार।विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत का है मामला।#Samastipur #Vibutipur #Viral #ViralVideo pic.twitter.com/XstPNkrrxd
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 28, 2023
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो के मामले को लेकर एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया को बताया कि विभूतिपुर पुलिस को वीडियो की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।