समस्तीपुर में बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, बकरा व कपड़ों की खरीदारी में जुटे लोग, कल दी जाएगी कुर्बानी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 29 जून को बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाई जाएगी। बकरीद की तैयारियों को लेकर शहर के बाजारों में रौनक दिखी। दुकानों में सामानों की खरीदारी के साथ बकरा खरीदने के लिए भी लोग उमड़ रहे हैं। स्टेशन रोड में सेवई और ब्रेड की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खरीदारी की। इधर, शहर के कपड़ा दुकानों में भी लोगों की भीड़ लगी रही। सबने अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से खरीदारी की। जिले में बकरीद की तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी।
बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, बकरा व कपड़ों की खरीदारी में जुटे लोग, कल दी जाएगी कुर्बानी#Samastipur #Bakrid2023 pic.twitter.com/Nv39yRnI0V
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 28, 2023
स्टेशन रोड में बेकरी की दुकानों में लच्छा सेवई की लोगों ने खरीदारी की। स्टेशन रोड में ही शृंगार की दुकानों पर भी मुसिल्म महिलाओं की भीड़ लगी थी। जो अपनी-अपनी पसंद की नाक, कान का सामान के अलावा अन्य शृंगार सामग्री खरीद रही थी। सेवई के लिए कुछ लोगों को डेयरी के बूथों पर एडवासं रुपये देते भी देखा गया। इधर, मारवाड़ी बाजार व स्टेशन रोड में कपड़े की भी लोगों ने खरीदारी की। कोई कुर्ता पाजामा खरीद रहा था तो कोई साथ में लुंगी भी ले रहा था। बच्चों के कपड़े भी खरीदे जा रहे थे।
कपड़ा दुकानों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की है भीड़ :
त्यौहार को देखते हुए शहर से लेकर गांव तक के कपड़ों दुकानों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। सोमवार को शहर के मॉल व दुकानों में कपड़ों की खरीदारी कर रहे थे। छोटे बच्चों के लिए पांच सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक की कपड़ों की खरीदारी किया जा रहा था। वहीं लड़कियों के लिए नये-नये डिजाईन का कपड़ा युवतियों को लुभा रही है। बाजारों में रेडिमेड कपड़ों, कास्मेटिक्स की दुकानों में खरीदारी चल रही है। कोई कुर्ता-पाजामा खरीद रहा है तो कोई पैंट-शर्ट या टी-शर्ट की खरीदारी करने में लगा हुआ है। महिलाएं भी रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट की खरीदारी के लिए बाजार में चहलकदमी करती नजर आ रही है।
बकरीद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च :