मोहिउद्दीननगर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या; गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त, पुलिस कर रही कैंप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के मटियोर गांव में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग की पहचान गांव के कृष्णदेव राय (67 वर्ष) के रुप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारण गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है। गांव में पुलिस कैंप कर रही है। घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग शौच करने जा रहे थे।
घटना के संबंध में बताया गया है कि मटियोर गांव के कृष्ण देव राय का पुत्र चंद्रबली राय, बंगाली राय व निरंज राय बेंगलुरू में गांव के ही रामानंद राय के साथ रहते थे। वहां सभी बिजली का कार्य करते थे। बताया गया है कि एक महीना पहले दोनों के बीच खाना बनाने के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि बेंगलुरू में झगड़ा आपसी समझौता के तहत समाप्त हो गया था।
परिवार के लोगों को आरोप है उस झगड़ा के बाद रामानंद गांव लौट आया। कृष्ण देव का पुत्र बंगाली भी वापस आ गया। आरोप है कि उसी विवाद को लेकर नाराज चल रहे रामानंद ने सुबह शौच करने जा रहे चंद्रवली राय के पिता कृष्ण देव राय पर सरिया से वार किया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हल्ला होने पर जबतक लोग जुटते वह फरार हो गया।
मृतक के पुत्र ने लगाया आरोप
मृतक कृष्ण देव राय के पुत्र बंगाली राय ने बताया कि सुबह उनके पिता शौच करने जा रहे थे। इसी दौरान रामानंद ने उनपर बांस से वार किया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि बेंगलुरू का विवाद वहीं समाप्त हो गया था। लेकिन उसी खुन्नस के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं इस मामले को लेकर मोहिउद्ददीननगर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के द्वारा हत्या के पीछे बेंगलुरू का विवाद बताया जा रहा है।