समस्तीपुर में जज को पत्र भेजकर जान मार देने की धमकी मिली, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, चैता गांव का है युवक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- आम आदमी की क्या कहें, अपराधियों को सजा सुनाने वाले जज भी महफूज नहीं हैं। समस्तीपुर के CJM को डाक के माध्यम से मौत का पैगाम भेजा गया है। उन्हें यह धमकी बीते 15 जून को डाक के द्वारा दी गई है। जिसमें लिखा है ‘गरीब कब तक तारीख पर तारीख दौड़ेगा, न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो न्याय न करें और बैक डोर से रिश्वत ले उसे इस दुनिया में जीने का कोई अधिकार नहीं है, मैं तुझे जान से मार दुंगा, तू मरेगा जरूरी ‘ शालिग्राम कनैजिया। यह पत्र एक बंद लिफाफे में 15 जून को समस्तीपुर कोर्ट में साधारण डाक के माध्यम पहुंचा। जिसके बाद कोर्ट से लेकर पुलिस महंकमा तक हंड़कंप मच गया।
प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने इस पत्र को कोर्ट के कर्मियों ने खोल कर पढ़ा तो सभी दंग रह गए। पत्र दो पर्चियों में थी। तुरंत ही इस पत्र की चर्चा कोर्ट में चहुंओर होने लगी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस मामले को लेकर CJM ऑफिस के जीआर कलर्क राजीव कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिसमें समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चैता दक्षिणी पंचायत के रामाशीष दास के पुत्र शालीग्राम कनौजिया को आरोपित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पत्र में न्याय की कुर्सी पर बैठने वालों को जान से मारने की धमकी लिखा गया है। इससे सरकारी कार्य करने में बाधा उत्पन्न करने की साजिश होना प्रतीत होता है।
बताया गया है कि यह पत्र केरल के एर्नाकुलम से आया है। जिसमें पत्र लिखने वाले ने अपना पता अंगारघाट थाने के चैता दक्षिणी बताया गया है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि इस पत्र की जानकारी के बाद हरकत में आयी पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पत्र लिखने वाला युवक विक्षिप्त है। वह स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी को भी धमकी दे चुका है। वह इन दिनों एर्नाकुलम में रह कर काम करता है।
वहीं इस मामले को लेकर सदर SDPO संजय कुमार पांडेय ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम से पत्र आया था। धमकी देने वाले ने खुद को अंगारघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया है। इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अबतक की जांच में युवक मेंटल बताया गया है। इससे पूर्व भी उसने कई लोगों को धमकी दी थी। वैसे पुलिस मामले की हर विन्दुओं पर जांच कर रही है।
बाइट :
समस्तीपुर में जज को पत्र भेज जान मार देने की धमकी मिली, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव का है युवक..#Samastipur #SamastipurPolice #CJM #Court #Judge #SDPO pic.twitter.com/aRxGsDiuDI
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 16, 2023