विद्यापतिनगर में रेलवे लाइन के नीचे गड्ढे में पड़ी मिली अज्ञात व्यक्ति की ला’श, पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापति-बछवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा हॉल्ट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बछवाड़ा एवं विद्यापतिनगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सीमा का सत्यापन किया। बाद में बछवाड़ा रेल थाने की पुलिस ने शव को पोटस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला विद्यापतिनगर-बछवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्र के शेरपुर ढेपुरा हॉल्ट के सामने का है। जहां शुक्रवार स्टेशन के सामने खेत किनारे गड्ढे में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। काफी जद्दोजहद के बाद भी अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
जीआरपी बछवाड़ा थाने के एसआई शंकर राम ने बताया कि मृतक के शरीर पर मृतक व्यक्ति सफेद रंग का टीशर्ट, ब्लू ट्राउजर, लाल चड्डी, केशरिया रंग का गमछा सहित काले रंग का चप्पल पहने हुए था। उसके सिर के पीछे व पीठ पर चोट के निशान थे।