मई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है दानापुर-जोगबनी के बीच रेल सेवा, हसनपुर-बिथान रेलखंड का भी पढ़े ताजा अपडेट…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रास्ते दानापुर-जोगबन्नी के बीच मई के प्रथम सप्ताह से ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। इस खंड के लोग लंबे समय से इस ट्रेन सेवा का इंतजार कर रहे हैं। यह ट्रेन दानापुर जोगबन्नी के बीच रोज चलेगी। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह का पत्र मंडल को मिलने के बाद मंडल प्रशासन इसको लेकर तैयारी में जुट गया है।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बहुत जल्द ट्रेन सेवा शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बोगी आदि की व्यवस्था की जा रही है। दानापुर-जोगबनी और सहरसा-जोगबनी वाया ललितग्राम-फारबिसगंज तक दो ट्रेनों की स्वीकृति की जानकारी दी गई है।
दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस प्रतिदिन दानापुर से सुबह 6:10 बजे खुलेगी और पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते समस्तीपुर सुबह 10 बजे पहुंचेगी। दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, ललितग्राम, फारबिसगंज होते हुए जोगबनी पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन सुबह 5:00 बजे जोगबनी से खुलेगी और वापस में समस्तीपुर 11 बजे दिन में पहुंचेगी। दोपहर बाद 3:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। दोनों स्टेशन के बीच कुल 11 स्टॉपेज दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिल सके।
इस नए ट्रेन के मिलने के बाद लोगों को सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पटना से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी। लंबे समय से इस खंड के लोग सीधी राजधानी के लिए ट्रेन को तरस रहे थे। कोसी पर महासेतु बनने व आमान परिवर्तन के बाद से ही इस इलाके के लोग सीधी ट्रेन सेवा की मांग कर रहे थे। इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से कोसी व मगध की दूरी काफी घट जाएगी। पूर्व में इस क्षेत्र के लोगों को भाया खगड़िया, बरौनी होते हुए पटना जाना होता था, जिससे उन्हें काफी समय लगता था।
हसनपुर-बिथान के बीच भी जल्द ट्रेन सेवा
डीआरएम ने बताया कि हसनपुर- बिथान के बीच ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू होगी। यहां बता दें कि गत 28 मार्च को सीआरएस ने इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी।
डीआरएम ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो…
समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों को मिलने वाली है राहत: मई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है दानापुर-जोगबनी ट्रेन, हसनपुर-बिथान के बीच भी सेवा जल्द…#Samastipur #Railway #IndianRailway #SPJ #ECR #SamastipurRailDivision #DRM @spjdivn @ECRlyHJP @RailMinIndia @IndianRailMedia pic.twitter.com/bGVALo9OE0
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 27, 2023
वीडियो…