बिहार में दिखेगा ‘कालवैशाखी’ का असर, 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की आशंका, 30 अप्रैल तक रहेगा प्रभाव
बिहार में काल बैसाखी का असर देखा जा रहा है और इसके कारण बारिश व आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव दिख रहा है. काल बैशाखी की सक्रियता से बारिश के आसार हैं. इसके असर से पटना समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबूंदी ने मौसम खुशगवार कर दिया. कई क्षेत्रों में आसमान में बादल भी दिखे. मौसम विभाग ने गुरुवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया समेत 10 जिलों में के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 33 जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय समेत 14 जिलों में, 29 अप्रैल को पश्चिम-पूर्वी चंपारण सीवान, सारण समेत 19 जिलों में और 30 अप्रैल को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, जमुई, सीतामढ़ी समेत पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गुरुवार की सुबह से ही पटना समेत कई इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 5 जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले 3 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और तेज हवा के दौरान अपने घरों में ही रहे बाहर निकलने से हर हाल में बचें. मौसम विभाग ने आज बिहार के 10 जिलों-भोजपुर, पटना, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, सारण में बिजली, हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं, 29 और 30 अप्रैल को फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान 19 जिलों के लिए आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 अप्रैल को एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार के 19 जिले- पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, रोहतास, बक्सर समेत अन्य जिलों में आंधी, बारिश, तेज हवा, को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
क्या होता है काल बैसाखी?
‘काल बैसाखी’ का नाम आपने सुना तो होगा, लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी शायद न हो. काल बैसाखी का अर्थ बैसाख माह में होने वाली बरसात से है जिसमें मानसून के पूर्व तेज बारिश होती है. इस दौरान बिजली कड़कना और आंधी तूफान आना सामान्य बात है. यह यह वर्षा पूर्वी भारत में खास तौर पर असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ ही बिहार जैसे राज्यों में होती है. इसका अन्य नाम हार्वेस्टर है और असम में बारदोली झिडा कहा जाता है.