समस्तीपुर: साली की शादी में शामिल होकर दोस्त के साथ लौट रहे शख्स को ट्रैक्टर ने पीछे से मारी ठोकर, दोनों की मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर मंगलवार को पाड़ बसरिया गांव के पास सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। पीछे से एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव के चंदेश्वर राम के पुत्र राम कुमार राम और उसी गांव का गुड्डू कुमार बताया गया है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कर्पूरीग्राम गांव निवासी रामकुमार राम की साली की शादी सोमवार रात पाड़ बसरिया गांव में थी। रात शादी समारोह खत्म होने के बाद मंगलवार की करीब 3 बजे रामकुमार अपने मित्र के साथ बाइक पर वापस कर्पूरीग्राम के लिए निकला।
एनएच-28 पर बसरिया के पास ही पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक पर ठोकर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय लाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।