दलसिंहसराय का व्यवसायी एक क्विंटल पैंतालीस किलोग्राम चांदी के साथ मोतिहारी में धराया, कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
तस्वीर : सांकेतिक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मोतिहारी पुलिस ने एएच-27 पर डुमरियाघाट पुल के समीप लग्जरी कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषणों समेत दो चांदी व्यवसायी सहित एक चालक को हिरासत में लिया है। पकड़े गए व्यवसायियों में समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय निवासी संदीप कुमार एवं अंबर कुमार सोनी है। वहीं उक्त गांव निवासी हरे राम वाहन का चालक है।
जानकारी के अनुसार कारोबारियों के पास से पुलिस ने करीब करीब एक क्विंटल से भी अधिक चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। कारोबारी उतर प्रदेश के आगरा से आभूषण लेकर समस्तीपुर के दलसिंहसराय आ रहे थे। कारोबारियों में गाड़ी का चालक भी शामिल है।
इधर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि आभूषणों एवं कारोबारियों के कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है। दोपहर को सेल टैक्स और इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंच कर आभूषणों के कागजातों के जांच में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 164 पैकेट में रखा करीब एक क्विंटल पैंतालीस किलो ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। जिसमें करीब 17 किलो के कागजात नहीं मिले हैं। जांच अधिकारी अभी किसी तरह के आधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे हैं।