वारिसनगर में गैराज से 5 लाख का विदेशी शराब बरामद, तीन वाहन और 6 बाइक जप्त, दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतमलपुर गांव स्थित एक वाहन गैराज से मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर तीन अलग-अलग वाहनों पर लोड 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख बताया गया है। मौके से पुलिस ने 6 बाइक भी जप्त की है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतमललपुर चौक स्थित एक वाहन के गैराज में शराब की खेप उतरी है। जिसे विभिन्न छोटे वाहनों से सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान एक पिकअप व दो मैजिक पर अलग-अलग रखा 85 कार्टन शराब मिली। सभी हरियाणा निर्मित बताया गया है। वही मौके से शराब लेने आए हुए 6 लोगों की बाइक भी जप्त की गई। बताया गया है कि बाइक से शराब कारोबारी शराब लेने के लिए आए हुए थे।
हालांकि इस दौरान पुलिस के आने की भनक पर वहां से कारोबारी फरार हो गए। उधर पुलिस ने इस दौरान गैराज से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि गैराज में लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। वहां ठीक कराने के बहाने शराब की गाड़ी वहां पहुंच रही थी। जिस कारण लोग जल्दी शक नहीं कर रहे थे। लोगों को लग रहा था कि वाहन खराब होने के कारण यहां पर गाड़ियां लगी हुई है। जबकि उसमें शराब की खरीद बिक्री की जाती थी।