समस्तीपुर में IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एडुकेटर्स का स्कॉलरशिप टेस्ट 25 दिसम्बर को
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ‘एडुकेटर्स’ के द्वारा 25 दिसम्बर को ईसेट -2023 (एडुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) का आयोजन इंस्टीट्यूट कैम्प्स में आयोजित की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स को आगामी सत्र के नामांकन में 100% तक स्कॉलरशिप मिलेगा साथ ही टेस्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को ब्रांडेड टैब, द्वितीय स्थान पाने वाले को बाइसाईकल तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ब्रांडेड रिस्ट वाच दिया जाएगा, साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेंगुइन की साइंस डिक्शनरी दी जाएगी।
स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 24-12-2022 तक करवाया जा सकेगा। ज्ञात हो कि इसी टेस्ट के माध्यम से अभिनय,अभिनव और सुधांशु ने 100% स्कॉलरशिप के साथ एडुकेटर्स मे दो वर्षों तक पढ़ाई कर आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कर इस वर्ष क्रमशः आईआईटी-पटना, आईआईटी (आईएसएम)-धनबाद और पीएमसीएच में नामांकन लिया।
उन्होंने बताया कि एडुकेटर्स में कक्षा छः से दस तक प्रीफॉउंडेशन कोर्स, 11वीं और 12वी के लिए फाउंडेशन कोर्स (जिसमें 12वीं बोर्ड के साथ आईआईटी और मेडिकल की तैयारी होती है) तथा 12वीं पास बच्चों के लिए टारगेट कोर्स की पढ़ाई होती है। अतः इस स्कॉलरशिप टेस्ट में इस सत्र में क्लास 5 से 10 तक पढ़ रहे बच्चे शामिल हो सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए संस्थान के तरफ से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। 6201336628 / 6203774418