पंचायतों में अस्पतालों की कमान अब मुखिया संभालेंगे, डॉक्टरों के काम का हिसाब रखेंगे

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

अब सूबे की सभी पंचायताें में स्थित अस्पतालाें की कमान मुखिया के हाथ में हाेगी। अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारियों के काम-काज, उपस्थिति समेत अन्य सभी प्रकार के कार्याें का लेखा-जाेखा की माॅनिटरिंग मुखिया करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अपने क्षेत्र में आने वाले अस्पतालाें की माॅनिटरिंग के अलावा अस्पताल के संरक्षण और लाेगाें में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाने की कमान उनके हाथाें में हाेगी।

इसकाे लेकर प्रत्येक पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य समिति का गठन किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति अगले कुछ दिनाें में अस्पतालाें की कमान साैंपने की तैयारी कर रहा है। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यपालक निदेशक ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। रूपरेखा तैयार हाेने के बाद राज्य के 28 जिले के मुखिया काे ट्रेनिंग दी जाएगी।

IMG 20220728 WA0089

परिवार नियाेजन कार्यक्रम में भी नवविवाहित जाेड़ों काे करेंगे जागरूक :

परिवार नियाेजन कार्यक्रम के प्रति नवविवाहित जाेड़ों में जागरुकता लाने का काम भी मुखिया करेंगे। समुदाय स्तर पर युवाओं, नवविवाहित जाेड़ों और एक बच्चा वाला दंपती की सूची बनाकर उन्हें गर्भनिराेधक का उपयाेग करने के लिए काउंसिलिंग करेंगे। बच्चाें के जन्म में कम अंतर से हाेने वाले दुष्परिणामाें, बीमारियाें और मां के प्रतिकूल स्वास्थ्य की भी जानकारी देंगे।

Banner 03 01

10 काे हाई लेवल मीटिंग :

कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी 28 जिलाें के सिविल सर्जन काे इस बावत पत्र लिखा है। कहा है कि मुखिया काे यह जिम्मेवारी देने से पहले बेहतर ढंग से प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, पंचायती राज विभाग व मास्टर ट्रेनर के बीच बेहतर समन्वय और प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करने के लिए 10 नवंबर काे पटना में राज्यस्तरीय हाईलेवल मीटिंग हाेनी है।

इसमें पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार, पटना, मुंगेर, सारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली व मधुबनी के डीसीएम और शेखपुरा, राेहतास, बांका, दरभंगा व गया के एसीएमओ काे मास्टर ट्रेनर के रुप में चयनित किया गया है।

1 840x760 1

इन जिलों के मुखिया काे पहले चरण में मिलेगा जिम्मा :

अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भाेजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गाेपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपाैल, वैशाली, पश्चिम चंपारण।

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221021 WA0064 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *