बिहार में शिक्षा विभाग के बड़े अफसर के ठिकानों पर छापा; पटना, दानापुर और वैशाली में ईओयू की चल रही जांच
बिहार के वैशाली में शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी के घर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी की गई है. छापेमारी डिप्टी डायरेक्टर के मुजफ्फरपुर, पटना और वैशाली स्थित ठिकानों पर की गई है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पति को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने यह कदम उठाया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
आय से अधिक सम्पति मामले में कार्रवाई:
आय से अधिक संपत्ति मामले में उच्च शिक्षा बिहार पटना के उप निदेशक विभा कुमारी के तीन ठिकाने पर छापेमारी की गई. घटना के संबंथ में बताया जा रहा है कि छापेमारी उनके मुजफ्फरपुर, पटना और वैशाली के ठिकानों पर एक साथ चल रही है. आज सुबह उप निदेशक विभा कुमारी वैशाली के जतकौली धरमपुर स्थित पैतृक आवास पर अचानक आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंचकर छाचेमारी करने लगी. इसके अलावा उनके मुजफ्फरपुर में पैतृक आवास और पटना के सगुना मोर स्थित आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई:
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि उप निर्देशक उच्च शिक्षा बिहार पटना के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई ने मामले का सत्यापन किया और इसे सही पाया. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई थाना में कांड दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा ररही है.
आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 35/22 कांड दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है. प्रारंभिक अनुसंधान में आय से लगभग 52 फीसदी अधिक संपत्ति की बात सामने आई है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने तलाशी अधिकार पत्र प्राप्त कर कार्कवाई शुरु किया था. इस टीम को पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित किया गया.






