समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

दलसिंहसराय लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर ‘हाशमी एवेंजर्स’ ने 173 रन से वन इंडिया क्रेकर्स को हराया

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू का तीसरा मैच रविवार को हाशमी एवेंजर्स एवं वन इंडिया क्रेकर्स के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन कुणाल कुमार, चन्द्रमणि सिंह, विपुल कुमार चौधरी, मो. अशफाक ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए किया।

वन इंडिया के कप्तान कनिष्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उत्तरी हाशमी ऐवेंजर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित बीस ऑवर में दो विकेट के नुकसान पर 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IMG 20220728 WA0089

इसमें वैभव सूर्यवंशी ने 71 बॉल पर 124 व आलोक कुमार मंजय ने 49 बॉल पर 88 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए वन इंडिया की ओर से कनिष्क वत्स व छोटू राज ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वन इंडिया क्रेकर्स की टीम एक के बाद एक अपना बहुमूल्य विकेट गंवाते हुए 12.3 ऑवर में 69 रन पर सिमटकर रह गई। इसमें सूयश राज ने 28 व कनिष्क वत्स ने 15 रन ही बना सके। वहीं अन्य खिलाड़ी आते गए और जाते गए।

Banner 03 01

गेंदबाजी करते हुए आलोक कुमार मंजय ने 4, राघव झा 2, मनीष व त्रिपुरारी ने 1-1 विकेट लिया। एम्पायर की भूमिका देवेश मोनी व उमेश कुमार राय और स्कोरर की भूमिका अमन व माधव ने निभाई। उद्घोषक के रूप में अभिलाष गौतम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर आलोक कुमार मंजय, गेम चेंजर ऑफ द मैच एवं सुपर स्ट्राइकर वैभव सूर्यवंशी, बेस्ट फील्डर चिराग को डॉ. गोपाल कुमार साह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

मीडिया प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि सोमवार का मुकाबला हेंगआउट वारियर्स व वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा। मौके पर मो. नवाब, प्रियवंत चौधरी, अंकित कुमार, विकास पंकज, अमन भारद्वाज, पारस मणि, शशि कुमार, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221117 WA0070 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

Post 183

20201015 075150