किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू यादव पहुंचे सिंगापुर, एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को इलाज के लिए सिंगापुर चले गए। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर एयरपोर्ट पर अपने पिता को रिसीव करने पहुंची। एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही रोहिणी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी भी थी।
रोहिणी आचार्य ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लालू प्रसाद यादव को एयरपोर्ट पर रिसीव करती दिख रहीं। पिता को बेटी रोहिणी किडनी डोनेट कर रही हैं। वह पिता के फिर से सिंगापुर आने पर काफी खुश नजर आ रही।
वीडियो में रोहिणी ने कैप्शन भी लिखा है। रोहिणी लिखती हैं कि खुशी का हर लम्हा होता है पास पिता का साया जो होता है. साथ हर मुसीबत से लड़ना हमें है सिखाया गरीब,वंचित,शोषित समाज को जिन्होंने अधिकार है दिलाया. पिता को प्रणाम।
बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है। बेटी रोहिणी आचार्य उनको अपनी किडनी डोनेट कर रही। रोहिणी ने कुछ समय पहले भी एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि वह अपने पिता की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। एक किडनी तो बस एक मांस का टुकड़ा है जो कि वह पिता को दे रहीं। लालू यादव किडनी के साथ साथ कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं।






