ट्रेन में सेना के जवान ने शराब के नशे में छात्रा के साथ की छेड़खनी, समस्तीपुर स्टेशन पर GRP ने लिया हिरासत में…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में छात्रा के साथ शराब के नशे में छेड़खानी करने वाले एक युवक को रेल पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद गुरुवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन से गिरफ्तार किया है। वह खुद को भारतीय सेना का जवान बताता है। आरोपी की पहचान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र निवासी ज्योतिष कुमार झा के रूप में हुई है।
आरोपी युवक ने बताया कि वह सियाचिन में सेना के सूबेदार के पद पर तैनात है। बता दें कि आरोपी ज्योतिष कुमार झा नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी संख्या B-4 में यात्रा कर रही एक छात्रा के साथ शराब के नशे में रास्ते भर छेड़खानी करते हुए आ रहा था।
गाड़ी जब समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंची तो छात्रा को लेने के लिए उसके पिता प्लेटफार्म पर आए तो छात्रा ने अपनी आपबीती अपने पिता को बताई। जिसके बाद छात्रा के पिता के द्वारा राजकीय रेल पुलिस में शिकायत की गई। इसके तुरंत बाद ही रेल पुलिस के द्वारा आरोपी ज्योतिष कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया। रेल पुलिस के द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।