समस्तीपुर: कार व बाइक के बीच हुई टक्कर में मां-बेटा जख्मी, घटना के बाद से माँ कोमा की स्थिति में…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-खानपुर मुख्य पथ पर सतमलपुर गांव के पास रविवार की सुबह कार व बाइक के बीच हुई टक्कर में मां- बेटा जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी मां- बेटे को लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव के अब्दुल हसन की पत्नी नूरजहां और उनका बेटा नसीम बताया गया है।
जख्मी नूरजहां की स्थिति गंभीर बताई गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि नसीम अपनी मां को लेकर बाइक से सुबह समस्तीपुर आ रहा था। इसी दौरान सतमलपुर गांव के पास उनकी बाइक को पीछे से कार ने ठोकर मार दी। जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसमें उनकी मां को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद से वह कोमा की स्थिति में है। जिसको देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर किया है। इस घटना में नसीम को भी सिर में चोट आई है। हालांकि उसकी स्थिति उतनी गंभीर नहीं है। उधर घटना के बाद कार चालक कार लेकर समस्तीपुर की ओर फरार हो गया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।