बिहार: परीक्षा में हिजाब हटवाने पर छात्राओं ने किया हंगामा, प्रिंसिपल बोलीं- ब्लूटूथ हटाने को कहा तो धर्म से जोड़ा मामला

एक तरफ हिजाब को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी हुई है, वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर में भी हिजाब को लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया है. शहर के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज MDDM कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब को लेकर कॉलेज प्रशासन व प्रोफेसर पर बड़ा आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि शिक्षक ने उन्हें हिजाब हटाकर आने को कहा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें देशद्रोही बताते हुए पाकिस्तान चले जाने को कहा गया.

यह घटना मुजफ्फरपुर के MDDM कॉलेज की है, जहां रविवार के दिन इंटर के सेंटअप का एग्जाम चल रहा था, इस दौरान प्रोफेसर रवि भूषण ने कथित रूप से मुस्लिम छात्राओं से परीक्षा के दौरान हिजाब निकालने को कहा. दरअसल प्रोफेसर के मुताबिक, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उन्होंने हिजाब हटाकर परीक्षा देने को कहा था, लेकिन मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया और हंगामा करने लगी.

IMG 20220723 WA0098

प्राचार्या ने कहा- ब्लूटूथ हटाने पर हुआ विवाद

वहीं इस घटना के कुछ देर के बाद ही आनन फानन में छात्राओं के अभिभावक भी कॉलेज में पहुंच गए और इसे लेकर हंगामा करने लगे. छात्राओं के अनुसार उन्हें देशद्रोही भी कहा गया और उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए भी कहा गया.

IMG 20220728 WA0089

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मिठनपुरा थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं पूरे मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया ने कहा कि ये सब माहौल खराब करने की एक साजिश है. कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है. सभी इंटर की छात्राएं थी. इनलोगों को मोबाइल और ब्लूटूथ हटाने को कहा गया था, लेकिन इन्होंने इसे अलग मुद्दा बना लिया और धर्म से जोड़कर विवाद करने लगी.

1 840x760 1

छात्राओं का एटेंडेंस भी 75% से कम है’

उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक बात है. इन छात्राओं का एटेंडेंस भी 75% से कम है. अब तो शिक्षा मंत्री और यूनिवर्सिटी का निर्देश है कि इतनी कम हाजिरी वाली छात्राओं को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. ये लोग बेवजह का दवाब बना रहे हैं, ताकि कॉलेज प्रशासन इनके सामने झुक जाए. वहीं मामले को लेकर मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हिजाब को लेकर विवाद सामने आया था, लेकिन अब मामला शान्त करा दिया गया है.

IMG 20220928 WA0044Banner 02JPCS3 01IMG 20211012 WA0017Picsart 22 09 15 06 54 45 312IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *