छठ महापर्व को लेकर शहर में सजी फल व प्रसाद की दुकानें, मारवाड़ी बाजार समेत इस मार्ग का रूट हुआ डायवर्ट…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- महापर्व छठ को लेकर जहां व्रती व उनका परिवार पूजा की तैयारी में जुटा है वहीं दुकानदारों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। छठ में विभिन्न प्रकार के प्रसादों व फलों आदि की बिक्री को लेकर ठेला वेंडरों ने दीपावली की रात को ही मारवाड़ी बाजार में ठेला लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली है। इसकाे लेकर मंगलवार से अब मारवाड़ी बाजार में चार पहिया के साथ ही तीन पहिया वाहन का भी प्रवेश बंद कर दिया गया है।
बताया जाता है कि छठ के नहाय-खाय से पूर्व गुरुवार को हमेशा की तरह स्टेशन रोड में भी काली मंदिर से लेकर रामबाबू चौक तक फल, प्रसाद आदि की दुकानें ठेला आदि पर लगाई जाएंगी। इसको लेकर यहां से भी चार व तीन पहिया वाहनों का परिचालन बंद हो जाएगा। बताया गया कि सड़कों पर दुकान लगने के बाद मुख्य ओवरब्रिज से आने वाले वाहन अब गोला रोड व बाइपास के रास्ते जितवारपुर के चांदनी चौक होते हुए निकलेंगे।
यातायात को लेकर चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
वहीं छठ में स्टेशन रोड व मारवाड़ी बाजार में बीच सड़कों व अन्य बाजारों में सड़क किनारे प्रसाद की अस्थाई दुकानों को लेकर सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। बताया गया कि मुख्य रूप से स्टेशन रोड काली मंदिर, रामबाबू चौक, स्टेशन चौक, गोला रोड चौक, गुदरी बाजार, मारवाड़ी बाजार के दोनों छोर, चीनी मील चौक व मगरदही घाट आदि जगहों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
चीनी मिल चौक-पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड तक चलेंगे रिक्शे
बताया गया कि नहाय-खाय से लेकर 30 अक्टूबर की रात तक चीनी मील चौक-पुरानी पोस्ट ऑफिस तक ही रिक्शा का परिचालन होगा। वहीं मुख्य बाजार में मगरदही चौक होते हुए रामबाबू चौक, रामबाबू चौक से स्टेशन चौक तक, बहादुरपुर पेट्रोल पंप व मालगोदाम चौक से स्टेशन चौक तक रिक्शा का परिचालन होगा।
बाइट :
छठ के प्रसाद की बिक्री को लेकर बाजार की बीच सड़क पर मंगलवार से छोटी-छोटी दुकानें लगी है। इसकाे लेकर बाजार में चार व तीन पहिया वाहन का प्रवेश बंद रहेंगे। उन्हें मगरदही घाट से बाइपास व गोला रोड के रास्ते भेजा जाएगा। सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर यातायात व सुरक्षा पर ध्यान रखा जाएगा।
-आरके दिवाकर, एसडीओ सदर