समस्तीपुर नगर निगम में कल मेयर 2, डिप्टी मेयर 8 व पार्षद पद के लिए 80 ने भरा नामांकन का पर्चा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर पद पर नामांकन के लिए गुरुवार को भी प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इससे कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा समाहरणालय गेट पर पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती की गई है।
गुरुवार को मेयर के लिए 2, डिप्टी मेयर के लिए 8 व पार्षद पद के लिए 80 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। यह जानकारी आरओ सह एडीएम अजय कुमार तिवारी ने दी। इधर हर प्रत्याशी की भीड़ में महिला और पुरुष सहित हर उम्र के समर्थकों की भारी भीड़ बनी हुई है।
पटेल मैदान के पीछे ई-रिक्शा, छोटी गाड़ी सहित अन्य गाड़िया के जमावड़ा होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। साथ ही साथ नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भरोसा अपने समर्थकों के साथ दे रहे हैं।
चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी जीत के लिए अपना दमखम झोंक दिए हैं। वही निर्वाचन आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इधर मुसरीघरारी नपं के आरओ सह डीएसओ महबूब आलम ने बताया कि मुख्य पार्षद के लिए 4, उप मुख्य पार्षद के लिए 3 व पार्षद के लिए 29 प्रत्याशी ने नामांकन कराया है।