ऐसा क्या हुआ कि घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका की समस्तीपुर के इस थाने में करवाई गई शादी! जानें क्या है पूरा मामला…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हलई :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी परिसर में गुरुवार देर शाम पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी रचाई। दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी निवासी छतरी राय का बेटा नवीन कुमार और सरायरंजन बाजार निवासी शिवजी साह की बेटी एक बाइक से शादी की नीयत से घर से भाग इंद्रबाड़ा पंचायत स्थित बाबा केवलस्थान में पहुंचे। जहां दोनों को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दारोगा रतन पासवान को मंदिर भेजा गया। जहां से बाइक समेत प्रेमी युगल को ओपी लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों ही पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में हलई ओपी परिसर में जुट गए।
दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने बच्चों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़ गए। काफी मान मनौवल के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने स्थानीय लोगों से विचार विमर्श के बाद दोनों के भविष्य और सुरक्षा की दृष्टि से शादी कराने का निर्णय लेने के बाद ओपी परिसर में शादी रचा दी गयी।
इस अवसर पर वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीणों व परिजनों ने वर-वधू को आशिर्वाद दिया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद खुशी-खुशी पुलिस ने प्रेमी युगल को उनके घर रवाना कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ साल से वह उस युवक से प्यार करती थी। जब वह सरायरंजन में बारहवीं क्लास में पढ़ती थी तो लड़का कोचिंग करने आया करता था। इसी क्रम में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया।