बुधवार, सितम्बर 18, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में दबंगों ने महिला के घर पर चलाया ‘बुलडोजर’, यहां ‘गुंडे’ ही भूमि विवाद में चलवाते हैं JCB

मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत मोरवा बाजार में शनिवार को कुछ लोगों ने एक घर में तोड़फोड़ करने के साथ घर में मौजूद लोगों को पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी मोहम्मद एसएच फकरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों में मोरवा बाजार निवासी मोहम्मद कैमूर एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला भूमि विवाद का बताया गया है। सदर डीएसपी ने घायलों व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। ताजपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि घायलों के आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150