समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम आया सामने, शिमला की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बीते 23 जून को पटना में सपन्न हुई विपक्षी दलों की बैठक में यह तय हुआ था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अब विपक्षी दलों के इस गठबंधन का नाम आया सामने आया है। शिमला में होने वाली दूसरे चरण की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

दरअसल, सीपीआई की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में नए गठबंधन के नाम का खुलासा हुआ है। देश में बनने वाले विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम PDP (Patriotic Democratic Alliance) यानी देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा। शिमला में अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी राजा के हवाले से नए गठबंधन का नाम PDA बताया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150