राहुल गांधी को एक और झटका, खाली करना होगा सरकारी बंगला; लोकसभा आवास समिति ने दिया नोटिस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. लोकसभा की हाउस कमेटी ने ये नोटिस जारी किया है. उन्हें 30 दिन में यानी 22 अप्रैल तक अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा. हाल में ही सूरत की एक कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़ी एक टिप्पणी के मामले में उन्हें दोषी पाया था. जिसके बाद उन्होंने दो साल की जेल की सजा भी सुनाई गई थी. अगले दिन यानी शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अभी वर्तमान में राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में रह रहे हैं.
बता दें अगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 30 दिनों में सरकारी बंगला खाली नहीं करना चाहते है, तो वो हाउसिंग कमिटी को लेटर लिखकर समय सीमा बढ़ाए जाने की मुहलत मांग सकते हैं. राहुल को अगर 30 दिनों के बाद भी बंगले में रहना है तो उन्हें तो वो कमर्शियल रेंट देकर अधिकतम 6 महीने तक बंगला में रह सकते हैं.
लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे- राहुल
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वो पार्लियामेंट के सदस्य रहे या न रहें वो लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे. भले इसके लिए उन्हें जेल में डाल दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा था कि वो गांधी है सावरकर नहीं इसलिए वो माफी नहीं मांगगे.