को-ऑपरेटिव अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शुरू हुआ नामांकन प्रक्रिया, पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला ‘दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ के अध्यक्ष पद को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन मंगलवार तक चलेगा। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा कांग्रेस के वरीय नेता राम कलेवर प्रसाद सिंह, पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष राम उदगार चौधरी ने सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुंच नामांकन किया।
नामांकन को लेकर बड़ी संख्या में एसडीओ कार्यालय परिसर में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इस मौके पर तीनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि घाटे में चल रही इस संस्था को वह उबार कर बाहर लाए हैं। आने वाले समय में इस बैंक की स्थिति और बेहतर हो जाएगी।
उधर नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए एसडीओ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कार्यालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। चुनावी प्रक्रिया में पैक्स अध्यक्ष के अलावा स्वाबलंबी सहयोग समिति के सदस्य इसके मतदाता होते हैं।