ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट-2 परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित छात्रों को फिर से दिया मौका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दरभंगा :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री पार्ट-2 के छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए चौथी बार समय दिया गया। ऑनलाइन फॉर्म भरने से वंचित रहने वाले परीक्षार्थियों काे विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफलाइन फाॅर्म भरने का अंतिम मौका दिया है। कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने गुरुवार को इसकाे लेकर सभी कॉलेजाें के प्रधानाध्यापकाें के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में कुलपति ने निर्देश दिया कि 17 जून तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। उसके अगले दिन 18 जून को जमा फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि 26 जून से ही होनी है। ऐसे में रह रहकर फॉर्म भरने से परीक्षा की तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न होने पर संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि शिक्षा सत्र 2021-24 डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा प्रपत्र छात्र ऑनलाइन भर रहे हैं। परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित छात्रों को फिर से फॉर्म भरने के लिए तिथि का विस्तार किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डिग्री पार्ट-2 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पार्ट वन में उत्तीर्ण या प्रमोटेड को ही मान्य किया गया है।