समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

JDU विधायक रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ, नीतीश कैबिनेट में मांझी की करेंगे भरपाई

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

जदयू विधायक रत्नेश सदा ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने रत्नेश सदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. रत्नेश सदा सहरसा जिले के सोनबरसा से जदयू के विधायक हैं. वे 2010 से यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. मुसहर समाज से आने वाले रत्नेश सदा को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करने के पीछे हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को माना जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दो दिन पहले ही नीतीश सरकार में शामिल अपने बेटे डॉ संतोष सुमन का मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया था.

रत्नेश सदा का जीवन काफी संघर्षशील रहा है. वे कठिन परिश्रम से यहां तक के सियासी सफर में पहंचे हैं. संस्कृत से ग्रेजुएट रत्नेश के बारे में कहा जाता है कि पिता लक्ष्मी सदा मजदूर थे. बाद में कुछ समय तक रत्नेश ने भी रिक्शा खिंचा था. आगे चलकर वे सियासी गाड़ी में सवार हो गए . करीब 30 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में अलग अलग राजनीतिक कार्यों को करते रहे. वे जदयू में उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी समेत अन्य पदों पर भी रह चुके हैं.

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

हालांकि वे पहली बार वर्ष 2010 में विधायक बने. तब से लगातार तीसरी बार रत्नेश विधायक बन चुके हैं. 49 वर्षीय रत्नेश मुसहर समुदाय से आते हैं. उनका सहरसा के इलाके में जोरदार पकड़ माना जाता है. वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल एवं अचल संपत्ति 1.30 करोड़ है. किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. उनके तीन पुत्र और दो पुत्री हैं. वे सहरसा जिले के कहरा कुट्टी वार्ड नं-6 के रहने वाले हैं.

IMG 20230606 WA0083

रत्नेश सदा की पहचान दलित समुदाय और विशेषकर मुसहर समाज में प्रगतिशीलता के द्योतक के रूप में रही है. वे कबीरपंथ को मानने वाले है. कहा जाता है कि सामाजिक चेतना और उत्थान को लेकर रत्नेश अपने समाज के बीच एक वक्ता के रूप में भी पहचान रखते हैं. बिहार की सियासत के जानकारों का मानना है कि जीतन राम मांझी से ज्यादा जनाधार रत्नेश सदा का है. इसलिए नीतीश कुमार ने एक बड़ी रणनीति के तहत रत्नेश को मंत्री बनाया है. इससे एक ओर वे मुसहर समाज को हितैषी होने का संदेश देंगे तो दूसरी ओर इसी बहाने जीतन राम मांझी को भी जवाब होगा कि मुसहर समाज का उनसे बड़ा नेता रत्नेश हैं. उन्हें अब नीतीश कुमार एससी-एसटी कल्याण मंत्री बना सकते हैं.

IMG 20230324 WA0187 01

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230416 WA0006 01

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

Post 193 scaled

20201015 075150