तो राहुल गांधी किडनैप हो जाते, सोनिया जी को लालू प्रसाद से डील करना पड़ता; जीतनराम मांझी का बयान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। नालंदा के राजगीर में वे ओबीसी सम्मेलन में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर मंथन कर रहे हैं।
इस बीच एनडीए के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के सबसे बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि अगर राहुल गांधी अगर लालू यादव के राज में ऐसे बार बार आते तो उनका अपहरण हो सकता था। उन्हें मुक्त कराने के लिए सोनिया गंधी को सीएम हाउस में डील करना पड़ता।
मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि बिहार के सुशासनी सरकार में राहुल गांधी जी का स्वागत है। अब बिहार वैसा नहीं जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और गांधी परिवार ने 20 साल पहले छोड़कर हमें दिया था। अब दूसरे राज्य के लोग यहाँ आने से नहीं डरते हैं। ये नया बिहार है जहाँ राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं,भयमुक्त वातावरण में यात्रा करतें हैं और सुरक्षित वापिस चले जातें हैं।
जीतन राम मांझी ने राजद के जंगलराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि लालू जी के शासनकाल में राहुल गांधी जी बिहार आतें तो इनका अपहरण भी हो सकता था और उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए सोनिया गांधी जी को मुख्यमंत्री निवास में लालू जी सहित बाक़ी अपराधियों के साथ डील करनी पड़ती।